Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO : शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का गाना 'फस जाईब दोसरा से' रिलीज

सिंगर शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ' फस जाईब दोसरा से' रिलीज होते ही तहलका मचान शुरू कर दिया है | 


मुंबई।सिंगर शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना 'फस जाईब दोसरा से' रिलीज होते ही तहलका मचान शुर कर दिया है। भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही है। 

वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सखियों के साथ शौक-श्रृंगार किए हुए हैं और कह रही हैं कि 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फँसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से...वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जब गाने शिवानी सिंह ने गाया हे।


इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी है, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है।

 'हम हई शेरनी' खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल का गाना हुआ रिलीज 

मुंबई। गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री लवली काजल का गाना 'हम हई शेरनी' भी रिलीज हो गया है। भोजपुरी गाना 'हम हई शेरनी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है जबकि गाने में लवली काजल ने एक्टिंग किया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'हम हई शेरनी' को अरविन्द आर्यन ने लिखा है, विक्की वॉक्स का संगीत है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ