Ticker

6/recent/ticker-posts

BIKAJI SUCCESS STORY: 8वीं पास शख्स ने सिर्फ भुजिया बेच बना डाली 1000+ करोड़ की कंपनी, पढ़ें पूरी लाइफ स्टोरी !

Bikaji Success Story: आप तरह-तरह के भोजन खाने के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी खाने में यानी Snacks या ऐसे ही Bikaji नमकीन जरूर खायी होगी। ये समझ लें,आज के समय में Bikaji नमकीन बनाने वाली कंपनी Bikaji Foods पूरे भारत में काफी मशहूर हैं।

BIKAJI SUCCESS STORY: 8वीं पास शख्स ने सिर्फ भुजिया बेच बना डाली 1000+ करोड़ की कंपनी, पढ़ें पूरी लाइफ स्टोरी !

मुख्य बातें :-
इस तरह हुई Bikaji Foods की हुयी थी शुरुआत 
बनाने शुरू किए थे अलग-अलग Snacks
आज बन चुकी हैं 1000 करोड़ की उनकी कंपनी
Bikaji Success Story Overview
Bikaji Success Story YouTube

Bikaji Foods भारत की बड़ी कंपनियों में शामिल हैं, इस समय इसकी वैल्यूएशन 1000 करोड़ से ज्यादा की पहुंच चुकी हैं। पर, आपको क्या यह पता है कि आज Bikaji Foods इतनी बड़ी कंपनी कैसे बन गयी ? अगर नहीं तो, आज हम आपको Bikaji Success Story के बारे में बताएँगे कि कैसे आज Bikaji Foods ने इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली हैं।


इस कंपनी के फाउंडर Shivratan Agarwal हैं, जो कि Ganga Bishan Aggarwal के पोते हैं। Ganga Bishan जिन्होंने भारत की सबसे बड़ी नमकीन ब्रांड ‘Halidram’ की शुरुआत की थी। Shivratan के पिता जी Moolchand भी नमकीन बनाने वाले बिज़नेस में शामिल हो गए थे। पर शिवरतन ने ‘Haldiram’ छोड़ कर अपना ‘Bikaji’ ब्रांड को शुरू किया, पर ऐसे उन्होंने क्यों किया और कैसे उन्होंने Bikaji को शुरू से लेकर आज एक 1000 करोड़ की कंपनी बना दिया। यह सभी चीजे आज हम यहाँ  चर्चा करेंगे | ।


इस तरह हुई BIKAJI FOODS की शुरुआत 
Bikaji Foods के फाउंडर और डायरेक्टर दोनों शिवरतन अग्रवाल ही हैं, इनके पिता जी और दादा जी दोनों ने नमकीन बनाने वाला बिज़नेस करते थे और इनकी कंपनी का नाम ‘Halidram’ हैं। बचपन से अपने दादा और पिता को देखते हुए शिवरतन में नमकीन और snacks बनाने का दिलचस्पी बड़ी | 


यही वजह है कि इन्होने सिर्फ 8वीं कक्षा तक ही अपनी पढ़ाई पूरी किया और फिर उसके बाद अपने परिवार के साथ ‘Halidram’ में इन्होने काम करना शुरू कर दिया। Haldiram कंपनी की जब शुरुआत  हुई थी तब उन्हें बहुत जल्द ही कम समय में सफलता प्राप्त हो गयी ,  जिसके कारण परिवार में कई चीजों के लिए विवाद होने शुरू हो गए थे, और यही से शिवरतन ने खुद का अलग बिज़नेस शुरू करने का प्लान बना लिया ।

साल 1993 में शिवरतन ने Bikaji Foods कंपनी की शुरुआत की थी , जिसके लिए सबसे पहले वो विदेश गए और फिर वहाँ से उन्होंने कई ओर Snacks बनाना सीखा और तरह-तरह के मशीनों की जानकारी भी प्राप्त की।

बनाने शुरू किए अलग-अलग SNACKS
Bikaji Foods की शुरुवात करने के बाद शिवरतन ने अपनी इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी शुरू कर दी। आपको ये भी बता दें कि शिवरतन ने इस कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कंपनी में अलग-अलग प्रकार के Snacks बनवाने शुरू कर दिए। इस समय Bikaji Foods नमकीन और अलग अलग तरह के मिठाई Snacks बनाती हैं।

10 वर्षो के अंदर ही अपने बिज़नेस को Bikaji Foods ने अपने Snacks को UAE और Australia में भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण इनकी ग्रोथ तेजी से होनी शुरू हो गयी थी।

आज बन चुकी हैं 1000 करोड़ की उनकी कंपनी
1993 में शुरू हुई Bikaji कंपनी का आलम यह है कि आज एक 1000 करोड़ से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी बन चुकी हैं। आज के समय में Bikaji 300 से अधिक वैरायटी वाली नमकीन बनाती हैं और लगभग 200 टन से ज्यादा Snacks रोजाना बनाती हैं। इसके आलावा आज Bikaji Food का बिज़नेस 40 Country में फैला हुआ है।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में Bikaji कंपनी ने लगभग 1600 करोड़ का रेवेन्यू बनाया और कंपनी की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक तक पहुँच गया । आज Bikaji Food कंपनी ने इतनी बड़ी सफलता, इसलिए हासिल की हैं क्योकि शिवरतन ने कभी भी संघर्षों से हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ते रहे।

BIKAJI SUCCESS STORY OVERVIEW

Article Title    Bikaji Success Story
Startup Name  Bikaji Foods
Founder     Shivratan Aggarwal
Homeplace Udaipur, Rajasthan, India
Bikaji Revenue (FY 2022) ₹1600 Crore
Official Website   https://bikaji.com/



BIKAJI SUCCESS STORY YOUTUBE

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Bikaji Success Story के बारे में अधिक जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी Bikaji Success Story के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी लेख, सक्सेज स्टोरी  पढ़ने के लिए हमारे “फाइनेंस हुए बिजनेश पेज पर ” पेज पर अवश्य जाएं ।


➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ