Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए , किसे कहते हैं बिहारी फिशमैन, जिसकी कमाई 15 लाख सालाना से अधिक

विनोद सिंह ने 30 एकड़ के तालाब में मछली पालन कर साल में 15 लाख से भी अधिक कमा रहे हैं | लोग उन्हें बिहारी फिशमैन नाम से पुकारते हैं | 

जानिए , किसे कहते हैं बिहारी फिशमैन, जिसकी कमाई 15 लाख सालाना से अधिक

फौज में जाने का टूटा सपना, तो दोस्त की सलाह पर शुरु कर दिया अपना कारोबार

पटना | देश में कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी यूनिक स्टाइल से खेती करके लोगों के सामने एक उदाहरण पेश किया है I बिहार के गोपालगंज जिले के विनोद सिंह ने भी ऐसा ही कमाल करके दिखाया है | गोपालगंज और आस-पास के क्षेत्रों में मछली पालन की वजह से उन्हें लोग सफल बिजनेसमैन के तौर पर पहचान रहे हैं |  वह लगभग 30 एकड़ के तालाब में मछली पालन कर साल में 15 लाख से भी अधिक कमा रहे हैं | लोग उन्हें बिहारी फिशमैन नाम से पुकारते हैं

गांव में 30 एकड़ के तालाब में मछली पालन का धंधा शुरू किया 
विनोद सिंह ने बताया कि वह एक ऐसा देश भक्त है जिसका भारतीय सेना में जाने का सपना था | उन्होंने कई बार प्रयास किया, लेकिन अंतिम राउंड तक आते-आते असफल हो जाते थे|  कई साल तक प्रयास करने के बाद भी भारतीय सेना में शामिल नहीं हो पाये , तो मन बनाया कि अब एक अच्छे किसान बनेंगे | फिर उन्होंने गोपालगंज सनाह गांव में 30 एकड़ के तालाब में मछली पालन का धंधा शुरू कर दिया | 


दोस्त की सलाह पर शुरू किया था ये काम
दरअसल , चार बहनों के भाई विनोद सिंह ने बताया कि इस व्यवसाय के शुरु करन में काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ा था| उनके पिता परमात्मा सिंह की कोई खास इनकम नहीं थी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं रहती थी |  सभी बहनों की जिम्मेदारी भी आ पड़ी थी | 

 विनोद सिंह ने बताया कि घर की आर्थित स्थिति काफी दयनीय होने के चलते वह अपने पिता के साथ खेती करने लगे, लेकिन खेती से कुछ भी मुनाफा नहीं हो रहा था |  फिर गांव के ही एक मित्र अवधेश सिंह ने मछली पालन का सुझाव दिया और अवधेश सिंह खुद भी मछली पालन कर रहे थे|  इस तरह एक मित्र की सलाह पर विनोद सिंह भी साथ मिलकर मछली पालन में करने लगे और फिर उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा | 

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ