Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar news : एक महीने में दूसरी बार जब लालू पहुंचे छपरा, बढ़ी राजनीतिक हलचल क्या इस नेता को घेरने की बनाई जा रही है रणनीति?

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से छपरा पहुंचे हैं. एक महीने में लगातार दूसरी बार लालू यादव के छपरा पहुंचने से राजनीतिक अटकलों ने जोर पकड़ लिया है |  

Bihar news : एक महीने में दूसरी बार जब लालू पहुंचे छपरा, बढ़ी राजनीतिक हलचल क्या इस नेता को घेरने की बनाई जा रही है रणनीति?

एक महीने में दूसरी बार लालू यादव के छपरा पहुंचने पर राजनीतिक अटकलों ने जोर पकड़ लिया 

छपरा | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज एक बार फिर छपरा पहुंचे. लालू यादव यहां मढ़ौरा के सिल्हौरी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए. लालू के आने की खबर मिलते ही शादी समारोह में बड़ी संख्या में समर्थक जुट गये. लाल यादव का स्वागत स्थानीय विधायक और खेल मंत्री जीतेंद्र राय ने किया. बता दें कि छपरा लंबे समय तक लालू यादव की कर्मभूमि रही है और वह छपरा के सांसद भी हैं.| 

गौरतलब है कि तबीयत खराब होने के बाद लालू यादव काफी दिनों तक छपरा से दूर थे, लेकिन हाल के दिनों में लालू यादव फिर से छपरा में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह पिछले महीने अपनी दूसरी निजी यात्रा पर छपरा पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव यहां लोगों से मुलाकात करते हैं| 

फिलहाल इस संसदीय क्षेत्र की सीट पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का कब्जा है. संभावना है कि इस बार यहां लालू परिवार का कोई करीबी चुनाव लड़ेगा. हालांकि, कुछ लोग इस संसदीय सीट पर जीतेंद्र राय को मौका देने की भी मांग कर रहे हैं | 

बता दें कि इससे पहले 25 अक्टूबर को लालू यादव छपरा आये थे, जहां उन्होंने राजद कार्यालय का जायजा लिया था. इसी दौरान एक हादसा भी हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. इसी महीने लालू यादव भी बलुआ पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में नाच-गाने का लुत्फ उठाया था. इसके तुरंत बाद यह दूसरा दौरा छपरा के लोगों में कौतूहल जगा रहा है कि आखिर लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के बार-बार छपरा आने के पीछे का राज क्या है?

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ