Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar IPS Transfer : 71 IPS ऑफिसर का ट्रांसफर, अलग-अलग जिलों के SSP - SPबदले गए; पूरी लिस्ट यहां देखें

नीतीश सरकार ने 9 जनवरी को बिहार में बड़े पैमाने पर 71 IPS ऑफिसर का Transfer किया।

Bihar IPS Transfer : 71 IPS ऑफिसर का ट्रांसफर, अलग-अलग जिलों के SSP - SPबदले गए; पूरी लिस्ट यहां देखें
71 IPS ऑफिसर का ट्रांसफर किया गया।
हाइलाइट्स 
  • नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर 71 IPS ऑफिसर का ट्रांसफर किया।
  • सुनील कुमार हेडक्वार्टर के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल बनाए गए, प्रीता वर्मा को अहम जिम्मेदारियां मिलीं।
  • कुंदन कृष्णन ऑपरेशन के DG बनाए गए, अलग-अलग जिलों के SP बदले गए।

डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश सरकार ने 9 जनवरी को बड़े पैमाने पर IAS-IPS ऑफिसर का ट्रांसफर किया। 71 IPS ऑफिसर का ट्रांसफर किया गया। सुनील कुमार हेडक्वार्टर के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल बनाए गए।

पुलिस डायरेक्टर-जनरल (ट्रेनिंग), प्रीता वर्मा को बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन का डायरेक्टर-जनरल, प्रेसिडेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर बनाया गया है।

डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) कुंदन कृष्णन को पुलिस डायरेक्टर-जनरल (ऑपरेशन) बनाया गया है। वह स्पेशल डिवीज़न के लिए पुलिस डायरेक्टर-जनरल का पद भी संभालेंगे।

बिहार पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) आर. मलार विजय को बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) का एडिशनल काम सौंपा गया है।

सर्विलांस के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) डॉ. अमित कुमार जैन को नारकोटिक्स प्रोहिबिशन एंड कंट्रोल डिपार्टमेंट का डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) बनाया गया है। स्पेशल डिवीज़न के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) सुनील कुमार हेडक्वार्टर के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल (ADG) बनेंगे।

कोसी ज़ोन के इंस्पेक्टर जनरल (IG) मनोज कुमार को पटना हेडक्वार्टर का IG बनाया गया है। साइबर क्राइम के लिए रीजनल पुलिस डेलीगेट (DIG) संजय कुमार को बिहार पुलिस का IG बनाया गया है।

विवेकानंद को पूर्णिया ज़ोन का IG बनाया गया है। गया के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SSP) आनंद कुमार को पटना में पब्लिक ऑर्डर के लिए DIG नियुक्त किया गया है। सारण के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP) कुमार आशीष को कोसी ज़ोन का DIG नियुक्त किया गया है।

 ➧  ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧  सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉 Google News.