बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर पड़े ।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर पड़े ।
दरअसल, नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में टीचर्स डे के कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। वहां कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वह गिर पड़े। अचानक नीतीश के गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों ने उठाया।
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वह शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे और दोनों नेता पर्दा हटाने के लिए डोरी खींच ही रहे थे कि तभी सीएम का पैर फिसल गया और वह गिर पड़े।
Social Plugin