Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar News : पैक्स से मिलेगा धान-चावल के साथ पेट्रोल भी, लाइसेंस के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

बिहार में पैक्स पर धान-चावल और खाद की बिक्री-खरीद की जाती है| अब आप पैक्स से पेट्रोल भी खरीद सकते हैं | पैक्सों के धंधा का दायरा बढ़ाने के लिए कई शुरूआत होने वाली है| 


पटना | बिहार में पैक्स पर धान-चावल और खाद की बिक्री-खरीद की जाती है,खबर है अब आप पैक्स से पेट्रोल भी खरीद सकते हैं | पैक्सों के धंधा का दायरा बढ़ाने के लिए कई शुरूआत होने वाली है| . इस क्रम में राज्य के पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा हैऔर साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर, राशन दुकान, खाद दुकान सहित सभी तरह के कारोबार करने के लिए उचित व्यवस्था है| 

अबतो इन चीजों से एक कदम आगे बढ़ते हुए पैक्सों पर पेट्रोल की भी बिक्री की जाएगी है|  इसके लिए सहकारिता विभाग ने पंप खोलने के इच्छुक पैक्सों से 27 सितंबर तक आवेदन मांगा गया है|  इसके लिए कुछ मानकों का पालन करना होगाऔर इस सम्बन्ध में सभी सहकारिता पदाधिकारियों को लेटर भेजा जा रहा है| 

इस लिहाज से हिसाब से पैक्सों को पेट्रोल पंप के नियमों में छूट दी जाएगीऔर पेट्रोल पंप खोलने के लिए पैक्सों के पास सड़क किनारे निर्धारित जमीन  होना जरुरी है | पैक्स लीज पर भी जमीन ले सकता है|  इसके अलावा पैक्स के पास बड़ी पूंजी भी होनी चाहिए है|  नियमित रिटेल और ग्रामीण रिटेल खोलने के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किया गया हैं|  नियमित रिटेल आउटलेट राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर जबकि ग्रामीण रिटेल आउटलेट ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं| 

यहां से मिलेगी रिक्तियों की पूरी जानकारी

सभी पैक्स अध्यक्ष उसी जगह के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा रिक्तियां जारी हो चुकी है|  रिक्तियों की जानकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पोर्टल www.petrol pumpdealerchayan.in से ली जा सकते हैं. सभी कंपनियों की रिक्तियां अलग-अलग भी है| . इसके बाद कई जिलों से पैक्स अध्यक्षों ने रुचि है, बिहार में 8463 पैक्स हैं और इनमें सीतामढ़ी, गोपालगंज, गया, पटना आदि जिलों के पैक्स पेट्रोल पंप खोलने के लिए आगे आये हैं |  


🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ