Ticker

6/recent/ticker-posts

Buxar News : केशोपुर पंचायत के BDC की करंट लगने से मौत, बिजली के खंभे में था करंट ,पशुओं को चारा डालने के दौरान हुआ हादसा

केशोपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशियों को चारा डालने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से पंचायत के बीसीडी कन्हैया मिश्रा की मौके पर ही दम तोड़ दिए ।

केशोपुर पंचायत के BDC की करंट लगने से मौत


बक्सर| जनपद के केशोपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशियों को चारा डालने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से पंचायत के बीसीडी कन्हैया मिश्रा की मौके पर ही दम तोड़ दिए । इसकी सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जाता है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना के दिन इनकी पत्नी का निधन हो गया था। इस वजह से चुनाव जीत कर भी यह जश्न नहीं मना पाए थे।

बताया जाता है कि मृतक तिलक राय हाता क्षेत्र के केशवपुर गांव के रहने वाले हैं । केशोपुर पंचायत के वर्तमान BDC कन्हैया मिश्रा(57) शनिवार की सुबह हर दिन की भांति आज भी मवेशियों को चारा डालने गए थे। इसी दौरान वे बगल में गाड़े गए विद्युत पोल में सट गए। इसके अर्थिंग में विद्युत् करेंट प्रवाहित हो रही थी। करंट लगते ही वहीं छटपटाने लगे और कुछ पल में ही उनकी मौत हो गई।

जब आसपास के लोगों ने देखा तो बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया गया । फिर आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी चुकी है। इस घटना के बाद से परिजनों सहित सिमरी प्रखंड के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।

तिलक राय हाता के OP प्रभारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पशु शेड के पास खंभे में करंट दौड़ने की वजह चपेट में आकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ