बिहार प्रान्त के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना के टोल प्लाजा के पास बजरंग दल और मरंगा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी से लदे दो ट्रकों को पकड़ लिय।
![]() |
दो ट्रकों में 126 मवेशी लाद ले जा रहे थे बध हेतु बंगाल , 3 पशु तस्कर गिरफ्तार |
पूर्णिया। बिहार प्रान्त के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना के टोल प्लाजा के पास बजरंग दल और मरंगा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी से लदे दो ट्रकों को पकड़ लिय। खबर है कि इस दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने और उनके समर्थकों के साथ मवेशी तस्करों बीच मारपीट भी हुयी। हालांकि, समय पर पहुंची पुलिस ने 3 मवेशी तस्करों के साथ दोनों ट्रकों को पकड़ जब्त करने में कमताब हो गयी।
इन दोनों ट्रकों में 126 मवेशी को बेरहमी से चारों पैर बांधकर लादकर बढ़ा हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसमें 2 मवेशी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने खुलासा किय कि दम घुटने के कारण दो मवेशियों ने दम तोडा है।
पशु चिकित्सकके अनुसार जिस ट्रक में 10 से 12 मवेशी ले जाने की कैपेसिटी है उसमें 126 मवेशी को चारों पैर बांधकर बेरहमी से लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसमें 2 मवेशी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह क्रूरता की हद है , इस मामले में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि एक ड्राइवर से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर दो ट्रकों पर मवेशी लादकर बनमनखी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं, उनकी निशानदेही पर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।
इन दोनों ट्रकों में 126 मवेशी को बेरहमी से चारों पैर बांधकर लादकर बढ़ा हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसमें 2 मवेशी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने खुलासा किय कि दम घुटने के कारण दो मवेशियों ने दम तोडा है।
पशु चिकित्सकके अनुसार जिस ट्रक में 10 से 12 मवेशी ले जाने की कैपेसिटी है उसमें 126 मवेशी को चारों पैर बांधकर बेरहमी से लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसमें 2 मवेशी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह क्रूरता की हद है , इस मामले में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि एक ड्राइवर से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर दो ट्रकों पर मवेशी लादकर बनमनखी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं, उनकी निशानदेही पर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।
सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram. 👉 Teligram..
0 टिप्पणियाँ