अब सदर अस्पताल में भी सभी तरीके से जांच करा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब स्थापित कर दिया है।
बक्सर। जनपद के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद शुरू है। यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने से लेकर अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की रही है। बता दें कि अब सदर अस्पताल में भी सभी तरीके से जांच करा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब स्थापित कर दिया है।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब खुलने से अब पूरे शाहाबाद में सबसे ज्यादा और कई प्रकार के जांच शुरू हो जायेंगे। इस लैब के स्थापित होने से कोरोना जांच के साथ हीअन्य सामान्य दिनों में भी अलग-अलग तरह की बेहतर जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।
आरटीपीसीआर लैब बनाने पर आया 81 लाख की लागत
बक्सर जिले में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से आरटीपीसीआर लैब की बनाने में तकरीबन 81 लाख खर्च बताया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर इस लैब को स्थापित किया है, जहां जनपद के लोगों के लिए सस्ती जांच की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गयी है। बता दें कि बिहार प्रान्त के सिर्फ चुनिंदा अस्पतालों में ही आरटीपीसीआर लैब के निर्माण हुए है , इनमें बक्सर का सदर अस्पताल भी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ