Motihari : जनपद की पिपरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने मुखिया पति सुनील सिंह व गाड़ी ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया|
![]() |
मोतिहारी में मुखिया पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला |
मोतिहारी। जनपद की पिपरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने मुखिया पति सुनील सिंह व गाड़ी ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में मुखिया पति और उनका ड्राइवर धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। सबका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सागर पंचायत के मुखिया ममता सिंह के पति सुनील देर रात्रि किसी भोज पार्टी में लौट रहे थे तभी करीब 1:30 बजे रात में पिपरा के जगह मंदिर के समीप उन पर जानलेवा हमला किया गया।
इस हमले में सुनील सिंह ने बताया कि जब वह पिपरा बाजार से भोज खाकर लौट रहे थे तभी रास्ते में खड़े दो बच्चों ने रुकने का इशारा किये। मुझे लगा कि रात में बच्चों की मदद करना चाहिए, वे ज्योहीं गाड़ी रोकी कुछ लोग जिनके हाथ में अवैध हथियार लोहे के हमला कर दिए। फिर हम पर फायरिंग शुरू कर दी। मेरे गाड़ी का शीशा टूट गया वही मेरे ड्राइवर के सिर पर चोटें आई है।
इस घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस सम्बंध में लोकल पुलिस अनुसार अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है अगर आती है तो अगली कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin