बिहार राज्य विद्यालय रसोई संघ एटक के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठे।
बेतिया। बिहार राज्य विद्यालय रसोई संघ एटक के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठे। धरने में रसोईयां को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की गयी ,साथ ही मामले में बढ़ोतरी करने रिक्त पदों पर बहाली करने, मृत रसोईयां के परिवार को अभिलंब अनुग्रह राशि का भुगतान करने, जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय के कर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने,भोजन में एनजीओ का प्रवेश बंद करने, सेवानिवृत्त उम्र 65 वर्ष बढ़ाने आदि मांगों लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया गया।
मौके पर धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि इस महंगाई में मात्र 1650 रूपये रसोइयों को भुगतान करना मानव श्रम का स्पष्ट शोषण है, अगर इस साल के बजट में रसोइयों के मानदेय में वृद्धि नहीं की गई तो रसोइयां सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण मध्यान भोजन कार्यलय ने अपनी कार्यशैली बदलाव नहीं किया तो मध्यान्ह भोजन कार्यालय का भी घेराव होगा।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में एनजीओ का प्रवेश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस क्षेत्र में खोला गया तो इसका जबरदस्त विरोध जायेगा। धरने को बिहार राज्य किसान सभा के नेता राधामोहन यादव,रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष लाल बाबूराम केदार चौधरी,बब्बू दुबे, जिला सचिव वीणा देवी, रामा सेहजरा निर्मला, मुन्नी आशा जूना उर्मिला, कविता, रिंकू, रिंकी आदि ने संबोधित किया जबकि धरने की अध्यक्षता गिरजा देवी ने की।
0 टिप्पणियाँ