Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं एक विचार थे: प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे

पीजी कॉलेज सकलडीहा के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने का अहिंसा का जो मार्ग चुना वह अपने आप में अतुलनीय रहा है |

पीजी कॉलेज सकलडीहा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
पीजी कॉलेज सकलडीहा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन 

 👉पीजी कॉलेज सकलडीहा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन 

सकलडीहा,चंदौली उत्तर प्रदेश में चंदौली जनपद के पीजी कॉलेज सकलडीहा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यापकों ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने का अहिंसा का जो मार्ग चुना वह अपने आप में अतुलनीय रहा है।

प्राचार्य श्री पांडेय ने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, जनआंदोलन एवं उनके प्रभावों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा और समझाया। श्री पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं एक विचार थे, महात्मा गांधी के विचार तत्कालीन परिस्थितियों में तो प्रासंगिक थे ही, उनके विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है। इससे भविष्य में भी हम सबका मार्गदर्शन होता रहेगा।

कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रो.शमीम राईन, डर दयाशंकर यादव ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉक्टर दयानिधि यादव ,डॉ. यश नाथ पांडे , डॉक्टर संदीप कुमार सिंह, डॉक्टर मनीष राय, प्रीतम उपाध्याय प्रवीण मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सिंह यादव ने किया।

सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ