Ticker

6/recent/ticker-posts

Begusarai Crime : ढ़ाई कट्ठा जमीन के लिए चचेरे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

नीतीश सरकार में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाने के बाद भी जमीन को लेकर हत्या थम नहीं रहा है। बेगूसराय में ढ़ाई कट्ठा जमीन को लेकर चचेरे भाई ने अपने भाई को पीट-पीटकर मार डाला | 

 ढ़ाई कट्ठा जमीन के लिए चचेरे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

बेगूसराय। जमीन विवाद को लेकर हो रहे घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है | नीतीश सरकार में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाने के बाद भी जनपद में जमीन को लेकर हत्या थम नहीं रहा है। गुरुवार को ढ़ाई कट्ठा जमीन को लेकर चचेरे भाई ने अपने भाई को पीट-पीटकर मार डाला। 


यह घटना है नयागांव थाना क्षेत्र के हांसपुर गांव की। मृतक युवक का नाम कमल किशोर उर्फ गैनू सिंह है, जो रामदेव सिंह का बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

घटना की लिखा पढ़ी करती पुलिस 

बताया जाता है कि रामदेव सिंह चार भाई थे। जिसमें से दो भाई पैतृक आवास से अलग घर बनाकर रहने लगे, जबकि दो भाई रामदेव सिंह एवं विजय सिंह अपने पुराने आवास पर ही रह रहे थे। यहां ढ़ाई कट्ठा जमीन को लेकर रामदेव सिंह एवं विजय सिंह के पुत्रों के बीच पिछड़े करीब दस वर्षों से आपस में विवाद चल रहा था। जिसमें कई बार मारपीट भी हुई तथा मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी जमीन को लेकर गुरुवार को एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। जिसमें लोहे के रॉड, लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से पीटकर रामदेव सिंह के पुत्र कमल किशोर उर्फ गैनू की हत्या कर दी गई।

मृतक के परिजन का कहना है कि जमीन को लेकर मामूली विवाद चल रहा था। इसी बीच विजय सिंह एवं उसके पुत्र राजा कुमार और रोशन कुमार, पंकज कुमार एवं राजीव कुमार सहित छह-सात लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया तथा पीट-पीटकर कमल किशोर को मार डाला। बचाने पहुंचा उसका भाई भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है। हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।  


सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ