आगामी पांच दिसम्बर को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है |
![]() |
बेतिया में 5 दिसंबर को जॉब कैम्प का आयोजन |
बेतिया । आगामी पांच दिसम्बर को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है । इस जॉब कैम्प में निजी नियोजक क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड भाग ले रही है जो 200 बेरोजगार युवक-युवतियों को ट्रेनी केन्द्र मैनेजर पद के लिए चयन करेगी।
यहां के जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने गुरुवार को बताया कि पश्चिमी चंपारण जिला में लगातार जॉब कैम्प के साथ ही मार्गदर्शन मेले का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में 05 दिसंबर 22 को जॉब कैम्प लगेगा। जिसमें इस जनपद के 200 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
श्री राज ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 05 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन-बायोडाटा जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं ।
0 टिप्पणियाँ