Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा को ले मोदी सरकार को घेरा, पत्रकारों से बोले -1045 करोड़ रुपया बकाया

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला , पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकर के पास मनरेगा का 1045 करोड़ रुपया बकाया है। 

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा को ले मोदी सरकार को घेरा, पत्रकारों से बोले -1045 करोड़ रुपया बकाया
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार 

👉मनरेगा में 1750 करोड़ के सापेक्ष राज्य में अब तक 1797 करोड़ मानव दिवस हुआ सृजित

 
👉राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को दी सलाह करें 2024 की चिंता, पूरे देश में हो रही बिहार माडल की चर्चा 


पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य को मिले 1750 करोड़ मानव दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1797 करोड़ मानव दिवस सृजित किया जा चुका है। श्री कुमार आज जदयू कार्यालय में ‘‘ कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री ’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि हम लोगों को मात्र 1500 करोड़ मानव दिवस मिला और उसे पूरा होने के बाद केंद्र से 12 करोड़ मानव दिवस की मांग की गयी थी, बावजूद केंद्र ने मात्र 2.5 करोड़ की ही स्वीकृति दी। उन्होंने आगे कहा कि यही नहीं मनरेगा के सामग्री मद का भी 1045 करोड़ रुपया केंद्र सरकार के पास अभी बकाया है। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल कई प्रखंडों में मनरेगा का काम रुक गया है और आने वाले समय में उसे पूरे बिहार में यह समस्या होने की आशंका बन गयी है। ऐसी परिस्थिति में देश में 100 दिन काम की गारंटी के बावजूद आने वाले समय में बिहार से श्रमिकों का पलायन होना शुरू हो जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग की होगी।

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के एक बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी एक बड़े नेता हैं उनकी बात पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, पर उन्हें एक सलाह जरूर दूंगा कि वो 2024 की चिंता करें क्योंकि यूपी, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में बिहार माडल की चर्चा हो रही है। जहां सभी घरों में स्वच्छ पानी, गाँव-गाँव में पक्की गली-नाली बन रही है।

सुशील मोदी जी सहित भाजपा के कई नेता बिहार को विशेष राज्य और पटना विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा दिलवाने तथा जातीय जनगणना कराने करवाने का काम क्यों नहीं करते ? उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती अराजकता और मंहगाई के विरुद्ध बिहार से बिगुल फूंका जा चुका है। देश के तमाम नेताओं को बिहार व महागठबंधन के नेताओं से काफी उम्मीदें हैं।

इस मौके पर लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कुढ़नी उपचुनाव के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए वहां महागठबंधन के सारे नेता लगे हुए हैं और हमारा प्रत्याशी भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रहा हैं।

जब उनसे शराबबंदी कानून पर विचार करने संबंधी नेताओं के बयान के संदर्भ में पूछा गया तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इससे बिहार का माहौल काफी बदला है और गरीब लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार भी हुआ है। इस मौके पर पार्टी के सांसद फैयाज अहमद, विधायक निरंजन कुमार मेहता सहित कई नेता मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ