Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में आज से जातिगत जनगणना को लेकर सर्वेक्षण शुरू

बिहार में आज से जातिगत जनगणना को लेकर सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इस सर्वेक्षण में प्रत्‍येक परिवार की आर्थ‍िक स्थिति के साथ ही जाति‍ संबंधी आंकड़े जुटाएं जाएंगे |

बिहार में आज से जातिगत जनगणना को लेकर सर्वेक्षण शुरू

👉जनगणना कर्मी राज्‍य से बाहर प्रवास कर रहे बिहार के लोगों से भी करेंगे बातचीत

पटना। बिहार में आज शनिवार से जातिगत जनगणना को लेकर सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इस सर्वेक्षण में प्रत्‍येक परिवार की आर्थ‍िक स्थिति के साथ ही जाति‍ संबंधी आंकड़े जुटाएं जाएंगे। सर्वेक्षण के लिए लगभग पांच लाख राज्य कर्मियों की सेवाएं ली जा रही हैं। 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर शुरू हुए सर्वेक्षण के मामले में स्‍पष्‍ट किया है कि सर्वेक्षण में उप-जाति संबंधी आंकड़े नहीं जुटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनगणना कर्मी राज्‍य से बाहर प्रवास कर रहे बिहार के लोगों से भी बातचीत करेंगे। 


उन्‍होंने यह भी बताया कि इस सर्वेक्षण में प्रत्‍येक परिवार की आर्थ‍िक स्थिति का विधिवत् डाटा इकठ्ठा किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण से यह समझने में मदद मिलेगी कि वंचित वर्गों के उत्‍थान के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाने की जरूरत हैं, ताकि उनका समग्र विकास हो सके ।


इस सर्वेक्षण के पहले चरण में राज्‍य के सभी परिवारों की गिनती की जायेगी। इसके बाद अप्रैल महीने में शुरू होने वाले दूसरे चरण में परिवारों में रह रहे लोगों, उनकी जाति, उप-जाति और सामाजिक आर्थ‍िक स्‍थ‍िति संबंधी आंकडे जुटाए जाएंगे। यह जातिगत सर्वेक्षण इस वर्ष 31 मई को समाप्‍त होगा। सर्वेक्षण के लिए लगभग पांच लाख कर्मियों की सेवाएं ली जा रही हैं।


सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ