Sahrasa News | बख्तियारपुर थाना के रायपुरा पंचायत के बलमहपुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये |
![]() |
सहरसा में भूमि विवाद में मारपीट व गोलीबारी की घटना में तीन हुए जख्मी |
सहरसा। जिले में बख्तियारपुर थाना के रायपुरा पंचायत के बलमहपुर गांव में आज मंगलवार को हुए भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। इस घटना में विजय मेहता के पैर में गोली लगी है।
इस घटना घ्याल हुए सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती करा दिय गया है । घटना के बाबत घायल विजय मेहता ने बताया की मेरी जमीन को सुरेंद्र मेहता जबरन ट्रैक्टर से जोत रहे थे, जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। साथ ही सुरेंद्र मेहता, गजेंद्र मेहता, सुजीत मेहता, हिम शिखर मेहता सहित अन्य लोग लाठी डंडे लेकर मुझ पर धावा बोल दिया। इस मारपीट में मैं और मेरा भाई अजय मेहता जख्मी हो गए।
इस मारपीट के क्रम में मुझ पर गोली चला दी गयी। जिससे मैं जख्मी होकर जमीन पर गिर गया।चिकित्सक ने दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है ।उक्त घटना में दूसरे पक्ष के सुरेंद्र मेहता भी जख्मी हो गया। बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने अनुसार पीड़ित से आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर तुरंतआवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ