Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar News : औरंगाबाद में Cylinder Blast सात पुलिसकर्मियों समेत 25 से अधिक हुए घायल

Aurangabad  City : नगर थाना इलाके के शाहगंज मोहल्ले में शनिवार तड़के एक घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में सात पुलिसकर्मी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। 

औरंगाबाद/पटना। बिहार स्टेट में औरंगाबाद शहर अंतर्गत नगर थाना इलाके के शाहगंज मोहल्ले में शनिवार तड़के एक घर में हुए Cylinder Blast में सात पुलिसकर्मी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। यह धमाका अनिल गोस्वामी के घर पर हुआ।


पुलिस के अनुसार छठ पूजा को लेकर अनिल के घर खरना की तैयारी हो रही थी। तभी रसोई सिलेंडर से गैस लीक कर गई और आग फैलते ही सिलेंडर विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास बेकार गया । आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण सिलेंडर से लीक हो रही गैस में आग पकड़ी होगी ।


खबर के मुताबिक इस हादसे में 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। इस घटना में तकरीबन 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सदर अस्पताल में सभी घायलों का  इलाज किया गया। इसके बाद लोग अपनी स्थिति के अनुसार मरीज को आसपास के निजी अस्पताल एवं गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए। सदर अस्पताल से 10 घायलों को गंभीर अवस्था में बाहर के लिए रेफर किया गया है।



एसआई विनय कुमार सिंह ने घटना की छानबीन शुरू : नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह कहते हैं कि ज्योहीं सूचना मिली पुलिस  मौके पर पहुंच गयी । आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी तेज धमाका हुआ। घटना की छानबीन की जा रही है। गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि सिलेंडर में गैस लीकेज से आग लगी है। श्री सिंह केअनुसार हादसे में सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 


घायलों की सूची इस प्रकर है : -  प्रभात कुमार, आर एन गोस्वामी, अनिल कुमार, राज किशोर, मो नाजिर, मो मेराज, मो बिट्टू, अशगर ,शाहनवाज, सोनू, मोनू, महेंद्र साव, आदित्य राय, सुधांशु कुमार, छोटू आलम, अरबाज, शाबिर, पंकज वर्मा, अभय कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, आदित्य कुमार, अखिलेश कुमार, मो मोज्ज्म, छोटू आलम, प्रीति कुमारी, जगलाल प्रसाद आदि हैं।



सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ