Ticker

6/recent/ticker-posts

पिता ने 24 दिनों के नवजात को पटका और फिर गला दबाकर की हत्या

बीमार बच्चे को नानी से छीनकर घर पर ले जाकर पहले जमीन पर पटका और फिर दरिंदगी वाली हैवानियत को पार करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी | 

पिता ने 24 दिनों के नवजात को पटका और फिर गला दबाकर की हत्या
पिता ने 24 दिनों के नवजात को पटका और फिर गला दबाकर की हत्या

अररिया। एक कलयुगी पिता ने हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया।  24 दिनों के जन्में नवजात की नृशंसता से हत्या कर दी। बीमार बच्चे को नानी से छीनकर घर पर ले जाकर पहले जमीन पर पटका और फिर दरिंदगी वाली हैवानियत को पार करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।


 यह घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट टोला गांव की बताई गयी है। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजवा दिया। फिर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


खबर है कि 24 दिनों का नवजात शिशु बीमार था और बच्चे को उसकी नानी और मां डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रही थी। इसी क्रम में उसके पिता ने बेलवा पुल के पास बच्चे को छीन लिया और साथ में अपने घर लेकर चला गया। जहां पर पहले तो बच्चे को जमीन पर पटक दिया और फिर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।


परिजन ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके कारण बच्चे के पिता शाहनवाज ने गुस्से में आकर बच्चे को अपने साथ ले गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद हत्यारा पिता मौके से घर छोड़कर फरार हो गया है।


इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पिता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के जांचोपरांत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जायेगा।उन्होंने नृशंसता पूर्वक किये गये हत्या को काफी दुखद बताया।का हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में फैशन डिजाइन की छात्राएं इन कलाकारी को सीखकर अपने हुनर को विस्तार दे सकती हैं। विश्वविद्यालय में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन सार्थक पहल कही जायेगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफशन स्टडीज की निदेशक प्रो. मोना खरे ने आरती राना को न केवल बेहतरीन कलाकार बताया बल्कि उन्हें नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी कहा। इस अवसर पर प्रो. खरे ने सेन्टर ऑफ फैशन डिजाइन द्वारा नौ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के प्रारम्भ किये जाने की घोषणा भी की और उनके ब्रोशर का विमोचन किया।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में सेन्टर को-आर्डिनेटर डॉ मोनिषा सिंह ने सेन्टर द्वारा संचालित स्किल इनहैंसमेन्ट एण्ड इंटर प्रेन्योरशिप डेवलपमेन्ट (सीड) कार्यक्रमों की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. नीलम यादव, प्रो. तनवीर जहां सिद्दकी, डॉ धनंजय चोपड़ा सहित सेन्टर के सभी अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।


सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ