बिहार के बक्सर जिले में देर शाम 9:00 बजे के करीब पावर हाउस के पास भीषण आग लग गई|
● संयोग रहा कि आग पॉवर हाउस बाउंड्री के अंदर नहीं पहुंची
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात 9:00 बजे के करीब पावर हाउस के पास भीषण आग लग गई । इस आगजनी से लोगों में दहशत फैल गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी हैं।
बताया जाता है कि चरित्रवन स्थित पावर हाउस के पास भीषण आग लगने से आसपास के लोग घबरा गए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थीं। हालांकि पावर हाउस के बाउन्ड्री के बाहर तक ही आग पहुंची है। आसपास के पेड़ झुलस गए हैं। पवार हाउस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
बक्सर नगर के चरित्रवन मोहल्ले में स्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पावर हाउस के नजदीक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग भागने लगे। आग पावर हाउस के गोदाम के पास बाउंड्री तक पहुंच गई। अगर यह आग पावर हाउस में लगी होती तो भारी नुकसान हो सकता है। इससे जनधन की भी हो सकती है। आगजनी की सूचना पाते ही दमकल विभाग दल बल के साथ मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए हैं।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। वैसे पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में कंपनी के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि यह आगजनी पटाखे की चिंगारी से लगी हो सकती है। आग गोदाम के बाउंड्री के समीप पेड़ों में लग गई है और उसने धीरे-धीरे भीषण रूप धर लिया।
यह संजोग रहा है कि आग बाउंड्री के अंदर नहीं आई अन्यथा कोई बड़ा हादसा होना तय था। उन्होंने बताया कि बाउंड्री के अंदर 400 के करीब ट्रांफार्मर रखे हुए हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर में आग लगती तो उस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाता। उसके जल जाने से जिले में छह महीने तक बिजली आपूर्ति भी ठप हो जाती है। वहीं दूसरी ओर अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना उन्हें मिली । तत्काल अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया। वे आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ