धनसोइ थाना इलाके में रकसिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है |उसके सिर और चेहरे पर बंदूक के बट से मारने का निशान है|
![]() |
दबंगों ने युवक को रायफल की बट से की पिटाई |
बक्सर, बिहार। जनपद के धनसोइ थाना इलाके में रकसिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।उसके सिर और चेहरे पर बंदूक के बट से मारने का निशान है। हालांकि, धनसोइ थाना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अभी किसी पक्ष द्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया गया है।
घायल युवक धनसोइ थाना क्षेत्र के गोगहि गांव का रहने वाला है। उक्त युवक अभिनाश रावत पिता -भरत प्रसाद ने बताया कि गांव के रितेश बारी, विकास कुमार,और धनजी कुशवाहा सब मिलकर मेरे भाई बिट्टू कुमार पिता भरत प्रसाद के साथ मारपीट कर रहे थे। यह देख मैं जब बीच-बचाव करने के लिए गया तो सभी हम पर एक साथ टूट पड़े। धनजी ने अपने राइफल के बट से मेरे सिर और चेहरे पर वार किया गया । जबकि रितेश छत पर चढ़ पत्थर मार रहा था।जिससे गंभीर चोट पहुंची है।
सदर अस्पताल के डाक्टर राजेश कुमार मुताबिक मारपीट का केस आया हुआ है।जिनके ललाट पर दो इंच गहरा जख्म है।ओठ एक इंच के लगभग कटा हुआ है।हालांकि युवक की स्थिती अभी सामान्य है । इस मामले में धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन पाण्डेय ने बताया गया कि अभी तक इसमें किसी भी पक्ष से कोई आवेदन थाना को नहीं दिया गया है। लेकिन, मामला थाना के संज्ञान में है। वह मारपीट के मामले की छानबीन में जुट गयी है।
0 टिप्पणियाँ