हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर बीते 25 सितंबर को कपड़ा फेरी करने वाले मोहम्मद सन्नी की हत्या के मामले के नामजद डीजे को बुधवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया |
![]() |
हत्या के आरोपित को ग्रामीणों ने धर दबोचा |
भागलपुर। जनपद में हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर बीते 25 सितंबर को कपड़ा फेरी करने वाले मोहम्मद सन्नी की हत्या के मामले के नामजद डीजे को बुधवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया |
बता दें कि बीते दिनों मो. सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनो ने सन्नी की हत्या में डीजे को नामजद किया था। ख़बरों के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश मृतक के घर आकर परिजनों को मारने की धमकी दे रहा था। आज डीजे फिर मृतक के परिजन को धमकाने उसके घर पहुंच गया। उधर पुलिस उस अपराधी को तलाश कर रही थी। मगर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।
घर पर ही मृतक के करीबियों ने हत्याकांड में फरार अपराधी डीजे को धर दबोचा। वहां काफी संख्या में लोग जुट गए । लोग उस अपराधी को फांसी देने की मांग कर रहे थे। लोगों ने हत्याकांड के आरोपित डीजे को हबीबपुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ