Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, व्यवसायी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-120 पर लगाया जाम

एनएच-120 पर कोरानसराय बाजार के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक दुकानदार की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। 


ग्रामीणों को समझते अधिकारी, फोटो-bnp

बक्सर। एनएच-120 पर कोरानसराय बाजार के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक दुकानदार की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरानसराय मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया गया। इस दौरान लगभग एक घण्टे सड़क जाम रही। 

मंगलवार की सुबह व्यवसाई अजय साह नित्य की तरह सुबह सैर पर निकले थे। सड़क पर टहलने के दौरान ही किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। 

इधर, टक्कर मार वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। आनन फानन में राहगीरों ने उन्हें उपचार हेतु डुमरांव ले जाया गया जहा, गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया। 

रोते बिलखते परिजन, फोटो-bnp

वाराणसी ले जाने के क्रम में अजय साह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही परिजन शव को वापस लेकर कोरानसराय पहुंचे जहा, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कोरानसराय मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। वही, पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई | 

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ