Ticker

6/recent/ticker-posts

बक्सर: शादी समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग नहीं थम रहा , फिर वायरल हुए दो वीडियो !

एसपी नीरज कुमार सिंह के लाख बयानबाजी के बाद भी जिले में शादी समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग थम नहीं रहा है।


बक्सर। एसपी नीरज कुमार सिंह के लाख बयानबाजी के बाद भी जिले में शादी समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग थम नहीं रहा है.क्यूंकि पुलिस महकमें का अब तक कार्रवाई सिर्फ हवा हवाई ही है। अब तो जिलें में हर्ष फायरिंग आम होता दिख रहा है। एक बार फिर जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें हर्ष फायरिंग के साथ-साथ हथियारों का प्रदर्शन भी होता साफ दिखाई दे रहा है।


बता दें कि पहला मामला इटाढ़ी इलाके में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नर्तकी को नाचने के लिए हाथ में पिस्टल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।  यह वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरा मामला सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है जहां एक शादी समारोह में एक युवक नर्तकी के साथ स्टेज पर हथियार लेकर नाचते व हर्ष फायरिंग भी करता दिखाई दे रहा है।  यह वीडियो भी तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद से पुलिसिया दावे की खुलती नजर आ रही।


दरअसल में इन दोनों मामलों ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है वहीं, एक बड़ा प्रश्न है यह भी उठ रहा है कि क्या हथियार तस्करी का कारोबार जिले में तेजी से फल-फूल रहा है? क्योंकि पिछले दिनों बक्सर के तीन युवक हथियारों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए हैं और अब इतनी आसानी से युवा हथियार लेकर ना सिर्फ प्रदर्शन बल्कि हर्ष फायरिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि उन्हें आसानी से अवैध हथियार मिल जाए रहे हैं। यहीं नहीं क्या हर्ष फायरिंग में पुलिस किसी हादसे का इंतजार कर रही है ?   

बहरहाल, शस्त्र प्रदर्शन पर हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की बात कहने के बाद एसपी ने एक बार फिर यह भरोसा दिलाया है कि हथियार लेकर प्रदर्शन करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। यह दावा वह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राजपुर में पिछले दिनों दो युवक तमंचे पर डिस्को करते हुए पकड़े गए थे लेकिन, उसके बाद भी कई ऐसे मामले सामने आ गए हैं जिनमें पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगे।  

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ