जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन बक्सर के सभागार में थोक उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई|
थोक उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आहूत |
बक्सर। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन बक्सर के सभागार में थोक उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि उर्वरक विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री होगा। निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री होने पर जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार सम्बंधित विक्रेताओं पर उर्वरक अधिनियिम 1985 के तहत कठोर कार्रवाई जायेगी।
● डीएम बक्सर ने अभियान विश्वामित्र के तहत सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ मौसम में किसानों को उर्वरक की किल्लत न हरे इसके लिए कृषक अपने खेतों की मिट्टी अवश्य जॉंच करा लें। थोक विक्रेताओं को उर्वरक वितरण के सम्बंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि कृषि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप उर्वरक की आपूर्ति ससमय खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को ऑनलाईन ट्रान्सजैक्शन के माध्यम से करेंगे। सम्बंधित थोक उर्वरक बिक्रेता उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण सम्बंधी पूर्णतः जानकारी जिला कृषि कार्यालय में गठित उर्वरक नियंत्रण कोषांग में अवश्य रुप से देंगे, जिससे कृषकों को उर्वरक उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ