Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम के जनता दरबार में पड़े 71 आवेदन, मातहतों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनों पर संज्ञान लिया एवं प्रत्येक आवेदन पर संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकूल समयबद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया|

बक्सर।  जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर के द्वारा जिला स्तरीय जनता दरबार  समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया।जिसमें संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जनता दरबार में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, जिला उद्योग केंद्र ,जिला योजना विभाग, जिला ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। 

जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनों पर संज्ञान लिया एवं प्रत्येक आवेदन पर संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकूल समयबद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में सबसे अधिक आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित थे।

● डीएम बक्सर ने अभियान विश्वामित्र के तहत सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन


जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव एवं संबंधित अंचलाधिकारी को नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला ग्रामीण अभिकरण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसमे भुगतान से संबंधित मामलों का विभागीय दिशा निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव एवं बुडको को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड वाइज समीक्षा करने का निर्देश दिया कि सभी जगह पानी की आपूर्ति हो रही है या नहीं। जिन जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है वहां पर विभागीय निर्देशानुसार जलापूर्ति की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 

जिला पदाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आने वाले मामलों की समीक्षा कर कृत करवाई से अगले होने वाले जनता दरबार के पूर्व अपना प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। जनता दरबार में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं जनता दरबार में आए हुए आवेदक उपस्थित थे।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ