Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित बाइक से गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत

तेज रफ्तार बाइक सवार के लिए कहर बन गई। अनियंत्रित होने से बाइक सवार बाइक से नीचे गिर पड़ा, बाइक की गति तेज होने पर वह गिट्टी के ढेर पर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गयी।  

तेज रफ्तार बाइक सवार के लिए कहर बन गई

यूपी से आ रहा था बक्सर का बाइक सवार, चौसा में बाइक हुई अनियंत्रित, गिट्टी के ढेर पर गिरा

बक्सर। तेज रफ्तार बाइक सवार के लिए कहर बन गई। अनियंत्रित होने से बाइक सवार बाइक से नीचे गिर पड़ा, बाइक की गति तेज होने पर वह गिट्टी के ढेर पर जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गयी।  

बताया जाता है बाइक पर तीन लोग सवार थे। दो लोग बगल के मिट्टी पर जा गिरे जिन्हें कम चोट लगी। लेकिन, बाइक चालक बाइक से उछलकर गिट्टी के ढेर पर जा गिरा। जिससे उसके दिमाग पर चोट लग गई। हालांकि, बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। 

जहा से वाराणसी रेफर कर दिया गया। मगर, इसी क्रम में युवक की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर थाना स्थित यमुना चौक निवासी दीनानाथ हलुवाई का 25 वर्षीय बेटा दिवेश कुमार अपने दोस्तों के साथ यूपी के गाज़ीपुर जिले में किसी निजी काम से गया हुआ था। 

मौके पर जुटी भीड़ 
शाम में घर वापस लौटने के क्रम में जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश कर दो किलोमीटर आगे चौसा-बक्सर मार्ग पर यादव मोड़ व बारा मोड़ के बीच माहेश्वरी पम्प के समीप बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे रखे गिट्टी की ढेर में घूंस गई। जहा चालक बाइक से उछलकर गिट्टी के ढेर पर जा गिरा वही, साथ बैठे दो दोस्त मिट्टी पर जा गिरे। इस दौरान दिवेश को गम्भीर चोट लग गई। वही उसके साथियों को हल्की चोटें आई। 

दोस्तो ने बताया कि सामने से आ रही स्कार्पियो द्वारा चकमा देने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई। इस घटना में घायल दिवेश को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहा से रेफर कर दिया गया। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।

वही मौत की सूचना के बाद से ही दीनानाथ हलुआई के घर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा रोते बिलखते परिजनों को संभालने का कार्य किया जा रहा था। बताया गया कि दिवेश काफी होनहार और मिलनसार लड़का था। जिसकी मौत की सूचना से ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ