राजपुर थाना के तियरा में शिवम इंटरप्राइजेज की दुकान से अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चार लाख से अधिक की संपत्ति उड़ा लिए।
![]() |
चार लाख की समाप्ति चोरी, फोटो-bnp |
बक्सर । कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना के तियरा में शिवम इंटरप्राइजेज की दुकान से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चार लाख से अधिक की संपत्ति उड़ा लिए। इसकी जानकारी दुकानदार को सुबह हुई, जब दुकान खोलने पहुंचा तो स्थिति देख अवाक रह गया। जिसकी जानकारी थाने को दी गई वही, जानकारी के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
![]() |
चोरी की घटना को दिए अंजाम, फोटो-bnp |
घटना के सम्बन्ध में अपनी आपबीती सुनाते हुए दुकान के प्रोपराइटर अक्षयवर सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की देर शाम भी दुकान बंद कर अपने गांव संगराव चले गए। देर रात सुनसान होने के बाद चोरों ने दुकान पर ट्रक लगाकर लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों ने मिलकर दुकान के ऑफिस की खिड़की को कटर से काटकर उसके अंदर प्रवेश कर गए।
Also Read:पहली पत्नी का मामला कोर्ट में, रचाने चले दूसरी शादी तो पुलिस ने डाल दिया खलल, वापस लौटी बारात
जहा गोदाम के कमरे का दीवार में सेंध मारकर गोदाम में प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट का लॉकर एवं ताला काटकर दुकान में रखा गया लगभग 40 क्विंटल लोहे का छड़ ,12 क्विंटल लोहे का रिंग एवं काउंटर में रखे गए 2500 रुपये नगदी सहित लगभग चार लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिए और आसानी से फरार हो गए।
बुधवार की सुबह दुकान के बगल में मौजूद ग्रामीण के तरफ से इसकी सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंच कर देखा तो सभी समान गायब था, इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद संतोष सिंह, विनोद साह, हरेंद्र कुमार, हवलदार सिंह के अलावा अन्य लोगो ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इन दिनों चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है। पुलिस गस्त नहीं लगा रही है। इससे पहले भी तियरा बाजार में कई बड़ी चोरी की घटनाएं हुई है। जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
Social Plugin