Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चोरों ने उड़ाया डिहरी उच्च विद्यालय के लाखों के इलेक्ट्रानिक उपकरण, प्राथमिकी दर्ज

डिहरी पंचायत स्थित आदर्श गंगा उच्च विद्यालय में सोमवार की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लाखों के इलेक्ट्रानिक उपकरण उड़ा ले गए |

टूटा दरवाजा, फोटो-bnp

बक्सर। जिले के डिहरी पंचायत स्थित आदर्श गंगा उच्च विद्यालय में सोमवार की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लाखों के इलेक्ट्रानिक उपकरण उड़ा ले गए। इस घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे हेडमास्टर ने स्कूल के कक्ष का ताला टूटा देखा, इसकी सूचना राजपुर थाने के अलावा प्रखण्ड प्रमुख व मुखिया को दी। जहा पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच की, वही स्कूल प्रबन्धक द्वारा प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दी गई।

विद्यालय के हेडमास्टर शिवजी सागर ने बताया कि  शनिवार की दोपहर स्कूल बन्द कर सभी शिक्षक घर चले गए। रविवार व सोमवार को छुट्टी थी। इसी बीच रात्रि पहर कुछ अज्ञात चोर चोरी करने वाले पुरे औजार के साथ विद्यालय में पहुंचे जहा गैस कटर से लोहे का दरवाजा काटा व ताला तोड़ अंदर पहुंचे जहा रखी बड़ी एल सी डी, इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कम्प्यूटर व अन्य उपकरण आसानी से लेकर चम्पत हो गए। 

आदर्श गंगा उच्च विद्यालय में चोरों  लाखों के इलेक्ट्रानिक उपकरण उड़ा ले गए, फोटो-bnp

मंगलवार को जब विद्यालय खोलने शिक्षकों के साथ स्कूल पहुंचा तो अंदर कक्ष का दरवाजा टूटी हालत में पाया गया। वही अंदर का दृश्य देखा तो अचंभित रह गया।  जहा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब मिले, जिसकी कीमत लाखों में है। इस घटना की सूचना राजपुर थानाध्यक्ष, प्रखण्ड प्रमुख व मुखिया को दी गई। जहा पहुंच चोरी की घटना की जांच की। वही अज्ञात चोरों के विरुद्ध हेडमास्टर द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया गया है।

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि राजपुर थाने में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। क्षेत्र के कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई, लेकिन, अभी तक किसी भी चोरी की घटनाओं में पुलिस गिरफ्तारी तो दूर अब तक सुराग भी नही निकाल पायी। पेट्रोलिंग भी न होने से चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है। 
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ