Ticker

6/recent/ticker-posts

BUXAR: प्रधानमंत्री आवास में अवैध उगाही के विरोध में ब्लाक परिसर में प्रदर्शन

अकबरपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अवैध वसूली की जा रही है | आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया | 

विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण, फोटो-pnp
राजपुर (बक्सर) | प्रखंड के अकबरपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जनप्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों के सहयोग से अवैध राशि की वसूली की जा रही है।  जिसके खिलाफ आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मुख्यालय परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया, जहा बीडीओ से शिकायत दर्ज करानी चाही, मगर उपस्थिति न होने से प्रदर्शन जारी रहा। 

इस पंचायत के तिलकारपुर गांव के ग्रामीण लाल बहादुर राजभर, बबन चौहान, मुन्ना राजभर, श्रीकांतपुर गांव के सियार कमकर, अकबरपुर गांव के योगेंद्र यादव, सैंकुआ गांव के उपेंद्र राम, शाहबाजपुर गांव के अजय गिरी, मुन्ना गिरी, पूर्व बीडीसी शशिकांत चौधरी के साथ अन्य दर्जनों की संख्या में लोग पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में पहुंचकर विरोध जताया

 इन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मद में गरीबों का घर बनाने के लिए चयनित लाभार्थियों के खाते में राशि पहुंच गयी है। इन लाभार्थियों के खाते से राशि निकासी कराते समय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों की मिलीभगत से सीएसबी शाखा से 10 से17 हजार तक नजराने की वसूली की जा रही है। कोई लाभार्थी डर एवं भय से खुलेआम विरोध नहीं जता रहे हैं, फिर भी दबे जुबान से ग्रामीणों ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
 
 हालांकि,  इस दौरान बीडीओ इंदुवाला सिंह से इन लोगों की मुलाकात नहीं हुई। फिर भी विरोध जताते हुए उन्होंने बताया कि अगर सही तरीके से जांच नहीं हुआ तो अगले दो दिनों के अंदर लिखित तौर पर आवेदन देकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे। इस प्रदर्शन से पंचायत कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ