Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम की बैठक में 15 दिनों के भीतर जमीन की उपलब्धता का प्रस्ताव बनाने के निर्देश

सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि आगामी 15 दिनों के अन्दर प्रस्ताव, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर 

रिपोर्ट: मो.मोईन 

बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में विकास कार्यों हेतु जमीन की उपलब्धता संबंधी एवं अतिक्रमण की समीक्षा तथा अंचल निरीक्षण से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। 

इस क्रम में अग्निशमन भवन निर्माण, मद्य निषेध विभाग, आपूर्ति श्रृखंला, डुमराँव में निबंधन कार्यालय, पशुपालन विभाग के भवन निर्माण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत सरकार भवन के निर्माण आदि हेतु भूमि उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई।

सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि आगामी 15 दिनों के अन्दर प्रस्ताव, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे। 

इसके अतिरिक्त बक्सर में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव भेजे जाने हेतु अंचल अधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ संगीत विश्व विद्यालय एवं प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए अलग-अलग भूमि का प्रस्ताव भेजवाने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

तत्पश्चात दिनांक 27 अप्रैल 2022 को,  पदाधिकारियों के द्वारा किये गये अंचल निरीक्षण की डी-ब्रीफिंग की गई तथा सभी अंचल अधिकारी को निरीक्षण टिप्पणी में दिये गये निदेशों का अनुपालन करने तथा कार्यालय प्रबंधन को बेहतर बनाए जाने का निदेश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को  प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के अन्तर्गत उनके कार्यालय में लंबित आवेदनों पर अविलंब निर्णय लेते हुए प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ