Ticker

6/recent/ticker-posts

बक्सर में एक शादी-समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात, बारातियों से की मारपीट, लूट लिए गहने

 रेल थाने के एसआई की बेटी की शादी समारोह में असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के पिता व बारातियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने मामला प्रकाश में आया है |

बेगूसराय रेल थाने में कार्यरत एसआई की दो बेटियों की आई थी बारात

बक्सर। मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में एक रेल थाने के एस आई कि बेटी की शादी समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दूल्हे के पिता व बारातियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट कर लिए जाने व दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है।  


इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी देख-रेख में विवाह को संपन्न कराया। वही पीड़ित द्वारा दस नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

जिसके साथ घटना घटित हुई पीड़ित बेगूसराय रेल थाने में कार्यरत एस आई शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी दो बेटियों की बारात आई हुई थी जिसमें जनवासे में नाच का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच जासो गांव के ही अनुसूचित बस्ती के कुछ युवक शैलेश, राजकुमार, छोटू, समेत दस व 25 की संख्या अज्ञात लोग जनवासे में पहुंचे और नाच देखने बैठ गए।

 नाच देखते-देखते उन्होंने कुर्सियों को तोड़ना शुरू किया यह देखकर दूल्हे के पिता ने विरोध किया, जिस पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव में गए अन्य बारातियों को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया, साथ ही बारातियों के वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए। बाराती अभी कुछ समझ पाते तब तक युवकों ने गहने आदि भी लूट लिए और आराम से भाग निकले

पीड़ित ने बताया कि उनके घर दो बारातें आई हुई थी जिनमें एक  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बसंतपुर गांव से बारात आई थी वहीं, दूसरी बारात सिमरी प्रखंड से काजीपुर से आई थी, घायल बारातियों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तथा किसी तरह शादी-विवाह संपन्न कराने के पश्चात मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। 

इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना 28 अप्रैल को जासो गांव में घटित हुई है। मामले में बेटी के पिता के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ