Ticker

6/recent/ticker-posts

बारात में चली गोली, आर्केस्ट्रा का ड्रम वादक घायल

बराड़ी गांव में एक शादी में अचानक हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई है, उसे घायलावस्था में पटना रेफर कर दिया गया है|  
 
सांकेतिक फोटो

● बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराड़ी गांव में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

 बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराड़ी गांव में एक शादी में अचानक हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई है, उसे घायलावस्था में पटना रेफर कर दिया गया है।  हालांकि, लोग इसे महज दुर्घटना बता रहे हैं।  

बताया जाता है कि घटना के बाद घायल व्यक्ति को लेकर लोग पहले कोरान सराय पहुंचे, जहां  एक निजी अस्पताल के द्वारा रेफर किए जाने पर वह सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां से रेफर होकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए भेज दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, वह फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव निवासी गौरीशंकर यादव अपने बेटे की शादी अक्षय यादव की पुत्री से कर रहे हैं।  शनिवार को बारात आई हुई थी, आज सुबह सब लोग शामियाने से निकलकर गुरहथी के लिए चले गए।

 आर्केस्ट्रा पार्टी के लोग भोजन करने लगे, इसी बीच आर्केस्ट्रा पार्टी में ड्रम बजाने वाले अर्जुन यादव(45 वर्ष) के पैर में गोली आकर लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा.यह मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव निवासी  बताया गया है। 

चर्चा है कि बारात में शामिल हलचल यादव नामक युवक अपनी बंदूक को लोड अन लोड कर रहा था, इसी बीच गोली चल गई। गोली पैर के निचले हिस्से में लगी है।  घटना के बाद आरोपी मौके से फरार बताया गया है।  

इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हलचल यादव (18 वर्ष) पर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । वह भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोपरा गांव का है हालांकि, घटना के बाद बाराती अथवा घराती किसी ने यह नहीं कहा कि वह किस के तरफ से यहां आया हुआ था। 

 फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस  मामले में  शिकयत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ