Ticker

6/recent/ticker-posts

खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी बोलेरो, मुखिया संघ अध्यक्ष समेत आधा दर्जन जख्मी

डुमरांव के महाराजा कोठी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी | बोलेरों मे सवार मुखिया संघ के अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए |  


बक्सर। जिले के डुमरांव के महाराजा कोठी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बोलेरों मे सवार मुखिया संघ के अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहा गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जिसमे चालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बताया जाता है कि पैगंबरपुर पंचायत के मुखिया सह सिमरी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, बोलेरो चालक कामेश्वर यादव, महर्षि च्यवन कॉलेज चौसा में पदस्थापित प्रो. रविभूषण मिश्रा और पूर्व बीडीसी भगवानदास माली समेत कुल आधा दर्जन लोग बड़का गांव सिमरी से जिला मुख्यालय स्थित भोला ओझा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव बड़का सिंहनपुरा लौट रहे थे तभी, नया भोजपुर स्थित महाराजा कोठी के सामने खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो की पीछे से टक्कर हो गई। और सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों के द्वारा वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना में घायल मुखिया समेत तीन लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि बोलेरो चालक की स्थिति चिंताजनक है। 

नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी द्वारा किसी तरह की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि रात में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम वहा गई थी। लेकिन जख्मी अस्पताल जा चुके थे।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ