Ticker

6/recent/ticker-posts

एनएच - 84 पर प्रताप सागर के पास ऑटो व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवकों के साथ चार घायल, सदर रेफर

प्रताप सागर मेथाडिस्ट अस्पताल के समीप एक बाइक व ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | 

बाइक व ऑटो टक्कर में चार घायल, फोटो-pnp
 बक्सर।  राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रताप सागर मेथाडिस्ट अस्पताल के समीप एक बाइक व ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की दोनों बाइक व ऑटो सड़क पर पलट गए। इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


 वही, ऑटो चालक तथा ऑटो में सवार एक महिला भी बुरी तरह घायल हो गई। चारों घायलों को आस-पास के ग्रामीणों ने प्रताप सागर में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक ऑटो को जब्त कर लिया है, जिसे नया भोजपुर ओपी थाने में ले जाया गया।

 
यह घटना 1:00 बजे दिन की है। एक तेज रफ्तार बाइक पुराना भोजपुर की तरफ से बक्सर की तरफ आ रही थी वहीं, दूसरी तरफ से सवारियों से लदी एक ऑटो पुराना भोजपुर की तरफ जा रही थी। इसी बीच प्रताप सागर मैथोडिस्ट अस्पताल से पूर्व दोनों में आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई।

 इस टक्कर में बाइक पर सवार उत्तर प्रदेश के उसिया गांव निवासी एहसान खान (35 वर्ष) और आमिर खान (29 वर्ष) सड़क पर जा गिरे। हेलमेट का बेल्ट नहीं बंधे होने के कारण हेलमेट दूर जा गिरी और सड़क पर गिरे बाइक चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट लगी उधर, सीधी टक्कर में ऑटो चालक औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी दीपक तुरहा (28 वर्ष) व उसी गांव की निवासी कलावती देवी (54 वर्ष) भी घायल हो गई। 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नया भोजपुर थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचे और प्रताप सागर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ