Ticker

6/recent/ticker-posts

गुजरे एचटी तार के विद्युत पोल के सम्पर्क में आने से मवेशी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

सगरा गांव में एक मवेशी एचटी तार गुजरे विधुतीय पोल के सम्पर्क में आने से मौत हो गई। समय पर विधुत विच्छेद न होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
 
गरीब पर आई आफत, फोटो-bnp

 चौसा (बक्सर) | प्रखण्ड के सगरा गांव में एक मवेशी की एचटी तार गुजरे विद्युत पोल के सम्पर्क में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने कनीय अभियंता से विधुत विच्छेद करने की सूचना दी लेकिन, समय पर विधुत विच्छेद न होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोशित हो गए। सड़क जाम की नौबत पहुंची, लेकिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सगरा गांव के बधार में सज्जन साह अपने मवेशियों को चारा के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच उनका मवेशी ग्यारह हजार के गुजरे विधुतीय पोल के सम्पर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा राजपुर फीडर के कनीय अभियंता को मोबाइल से सम्पर्क कर विधुत विच्छेद करने की सूचना दी। लेकिन, समय से विधुत विच्छेद नही किया गया।

 जिससे ग्रामीण  आक्रोशित हो गए। मृत मवेशी को उठाकर सड़क पर आ रहे थे, इसी बीच पैक्स अध्यक्ष आशीष राय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से सम्पर्क किया। जिन्होंने सड़क जाम न करने की सलाह देने के साथ आवेदन देने को कहा, तब जाकर मामला शांत हुआ। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी पोल के सम्पर्क में आने से कई मवेशी की मौत हो चुकी है।

 इस घटना से पूर्व ग्रामीणों द्वारा अनेक बार पोल में विधुतीय करंट दौड़ने की जानकारी से अवगत कराते हुए विभागीय पदाधिकारियों से विकल्प व्यवस्था करने की शिकायत की गई, बावजूद विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। आज गरीब सज्जन साह का लगभग 50 हजार की कीमत की मवेशी की मौत होने से उसकी जीविका चली गई। वही, इस विधुतीय पोल से अनजान आमजन भी सम्पर्क मे आ अपनी जान गवा सकते है।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ