Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने निर्माणाधीन निकृष पम्प हाउस व सरेजा- कोरानसराय पथ का किया निरीक्षण

राजपुर प्रखण्ड के पंचायत के हजारों एकड़ भूमि पर पानी के अभाव में खेती नहीं हो पा रही थी|जिसको लेकर कर्मनाशा में निकृष पम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है|

डीएम ने निर्माणाधीन निकृष पम्प हाउस व सरेजा-कोरानसराय पथ का किया निरीक्षण

पदाधिकारियों को निर्देशित का कहा गुणवत्ता पर दें ध्यान, मानसून से पहले हटवाये जमे मिट्टी

 चौसा (बक्सर)। प्रखण्ड के अंतिम छोर पर बसा रामपुर पंचायत समेत राजपुर प्रखण्ड के पंचायत के हजारों एकड़ भूमि पर पानी के अभाव में खेती नही हो पा रही थी। जिसको लेकर कर्मनाशा में निकृष पम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माणधीन निकृष पम्प हाउस का निर्माण कार्य का समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अमन समीर चौसा निकृष पम्प हाउस का निरीक्षण करने पहुंच गए।  निर्माण कार्य की गति का मुआयना किया, वहीं कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की। वहां मौजूद विभागीय सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में मानव बल का उपयोग करते हुए योजना को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही, छड़ व निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए। वहीं, कार्य कर रहे मज़दूर व कर्मियों के बीच सेफ्टी बेल्ट का उपयोग करने का निर्देशित किया।
 
डीएम अमन समीर पहुंचे कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने, फोटो-bnp

इसके बाद वे वहा से सरेजा कोरानसराय मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सड़क के भ्रमण के दौरान कार्यपालक अभियंता को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि
पथ निर्माण में बनाए गए कलवट के निर्माण में जमा हुए मिट्टी को मानसून के पहले  हटवा दे जिससे जलजमाव की समस्या ना रहे। जबकि, पकड़ी मोड़ के पास छतिग्रस्त पथ को अतिशीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया और साथ ही कहा कि पथ फ्लैंक का मानक के अनुरूप हो जिससे मानसून के समय जलजमाव की समस्या ना उत्पन हो सके। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाय।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ