Ticker

6/recent/ticker-posts

ALTF ने अखौरीपुर गोला व नरबतपुर से बैंडबाजा के नर्तक के साथ नौ शराबियों को किया गिरफ्तार

ALTF ने अखौरीपुर गोला व नरबतपुर से बैंडबाजा के नर्तक के साथ नौ शराबियों को गिरफ्तार किया गया |  




चौसा | एन्टी लिकर टास्क फोर्स की शराबी पकड़ों अभियान लगातार जारी है   जहां प्रतिदिन शराब के नशे में शराबी गिरफ्तार किए जा रहे है। पुलिस की मानें  तो अब तक इस सप्ताह में अर्द्ध शतक से ऊपर सीमा क्षेत्र से शराबी पकड़े गए है। जिससे राज्यीय कोष में लाखों से ऊपर राजस्व की प्राप्ति हुई है।

इसी अभियान के तहत गुरुवार को ALTF टीम द्वारा की गई कार्रवाई के तहत थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला व नरबतपुर गांव से शराब के नशे में झूमते एक बैंडबाजा के नर्तक व अन्य जगहों से कुल 9 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। जिन पर अप्राथमिकी दर्ज करते हुए, सभी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। 
ALTF प्रभारी कुणाल कृष्ण ने बताया कि प्रतिदिन अभियान जारी रहेगा। इस अभियान के तहत आज पकड़े गए लोग यूपी व बिहार के लोग शामिल है। जो सभी वैवाहिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ