Ticker

6/recent/ticker-posts

नमामि गंगे अभियान: डीएम ने की जिला गंगा समिति की समीक्षात्मक बैठक

डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में नमामि गंगे अभियान के तहत जिला गंगा समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई |  
डीएम बक्सर अमन समीर, फोटो-bnp
बक्सर। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में नमामि गंगे अभियान के तहत जिला गंगा समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।  

जिला पदाधिकारी ने गंगा घाटों के पक्की करण एवं गंगा घाटों की सुरक्षा/ साफ सफाई आदि के संबंध में अभियंताओं एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को गति लाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

इसके लिए नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं संबंधित अभियंताओं की टीम के द्वारा घाटों का स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदित करने को कहा गया। 

जिला गंगा समिति की समीक्षात्मक बैठक

गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों के पंचायतों में ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने तथा मृदा अपरदन को कम करने एवं भूजल स्तर को बनाए रखने हेतु नगरीय वनीकरण एवं तटीय क्षेत्रों में वनीकरण की गतिविधियों में तेजी लाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।


साथ ही गंगा नदी में गिरने वाले नालों की मैपिंग का निर्देश दिया गया। आने वाले महीने में दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आम जनों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने संबंधी जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रमों के संचालन  हेतु आशुतोष राय  नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे एवं  शैलेश कुमार राय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र को  निर्देशित किया गया। 

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र बक्सर, वन विभाग क्षेत्रीय  पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ