Ticker

6/recent/ticker-posts

रोहतास से चोरी गया ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के नोनियापुर से बरामद

रोहतास जिले के विक्रमगंज थाने से चोरी गए ट्रैक्टर का 12 घण्टे में बरामद कर ली गई। 

जीपीएस लगे ट्रैक्टर की 12 घण्टे में ही चल गया पता हालांकि, चोर अभी भी गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने कहा हो गई है पहचान

बक्सर।  रोहतास जिले के विक्रमगंज थाने से चोरी गए ट्रैक्टर का 12 घण्टे में बरामद कर ली गई। हालांकि, इस चोरी की घटना की सारी जानकारी खुद ट्रैक्टर मालिक ने पता कर लिया गया। बरामदगी पुलिस की मदद से की गई। 

बताया जा रहा इस ट्रैक्टर की बरामदगी में तकनीकी युग का बड़ा योगदान है। जीपीएस सिस्टम से पहले वाहन कहा है? इसकी जानकारी मिली। उसके बाद बाकी काम पुलिस ने कर दी। हालांकि, चोरों की जानकारी में भी तकनीकी युग ही काम आया। जहा वाहन खड़ी की गई, उस घर मे भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जिससे चोरों की पहचान हो गई। हालांकि, अभी चोर गिरफ्त से बाहर है।

Also Read 

● जनता दरबार की जन सुनवाई का मुआयना करने मुफस्सिल थाना पहुंचे एसडीएम, नही दिखे संतुष्ट

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने के खैरा गांव के सत्यकेतू मलार  अपने घर के दरवाजे पर अपनी ट्रैक्टर खड़ी किये थे। यह घटना 28 अप्रैल की है। जहा से रात्रि पहर चोर ट्रैक्टर को उड़ा लिए। सुबह ट्रैक्टर मालिक ने अपनी ट्रैक्टर गायब होने को पाया। हालांकि उस ट्रैक्टर में जीपीएस लगा था। जिससे ट्रैक्टर की जानकारी मिली कि चोरी गई ट्रैक्टर कोचस से होकर मुफस्सिल थाने के नोनिया पुर गांव में खड़ी है। 

जिसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी, जिसके मदद से नोनियपुर गांव के रामअवधेश सिंह के घर के पास खड़ी ट्रैक्टर को बरामद किया गया। वही मकान मालिक से पूछताछ की गई। उन्होंने इससे सम्बंधित जानकारी न होना बताया गया। हालांकि उनके घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे से सारी जानकारी मिल गई। वही ट्रैक्टर चुराने वालों की पहचान भी कर ली गई। 

सीसीटीवी से मिली जानकारी के अनुसार दो लोग ट्रैक्टर चुराकर लाये और नोनियपुर में खड़ी कर चले गए। उक्त युवक राजपुर थाने के रामपुर निवासी कमलेश चौधरी व नीतीश चौधरी है। जो अभी फरार है। हालांकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ