आज मजदूर दिवस है। चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन मजदूर साथियों को सम्मानित करेगा, देर शाम चइत महोत्सव मनाया जाएगा |
मजदूर यूनियन करेगा मजदूरों को सम्मानित, शाम को मनेगा चइत महोत्सव |
इस कार्यक्रम के तहत इसकी तैयारी को लेकर शनिवार की शाम चौसा आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर यूनियन के महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गई।
डा मनोज कुमार यादव ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों की हित की लड़ाई लड़ने के लिए मजदूरों को सम्मान दिलाने के लिए और मजदूरों के लिए अलग से रोड मैप तैयार करने के मुद्दे पर चर्चा की गई है साथ ही, मजदूर दिवस के अवसर पर रात्रि में चैत महोत्सव का आयोजन भी होगा जिसमें देश स्तर के रामायण के कलाकार सुदर्शन यादव और हरेंद्र सिंह उर्फ बूढ़ा व्यास भाग लेंगे।
उन्होंने मजदूरों के हित को ध्यान दिलाने हेतु मजदूरों की मजदूरी जो न्यूनतम है उस को बढाने पर चर्चा की गई और खास तौर पर जो भी मजदूर निबंधित है उसे प्राथमिकता के तौर पर काम दिए जाने की मांग की। कार्यक्रम में मजदूरों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि अंतिम पायदान पर खड़े मजदूर उनको भी समाज में सम्मान मिल सके।
बैठक में इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय,अमरेंद्र कुमार कसेरा, रामेश्वर चौहान, सुनील कुमार मालाकार अधिवक्ता, विनोद कुमार यादव, नसीम शाह, सलीम शाह, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद मालाकार, रामप्रवेश कानू, भोला प्रसाद, मुन्ना प्रसाद कानू,अर्जुन गौड़, लियाकत शाह, बदरुद्दीन शाह, डॉ राम बचन सिंह, रामनिवास सिंह, आफताब आलम, सुरेंद्र यादव, मंगल देव पासवान, भरत पांडे, सैयद नसीम अख्तर भी मौजूद रहे।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ