सदर एसडीओ अचानक से चौसा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण में पहुंच गए | तीन माह से गायब कार्यपालक सहायक कार्यालय में दिख गए। जिन्हें देख एस डीओ गुस्से में आ गए |
सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा अचानक से चौसा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण को पहुंच गए |
चौसा (बक्सर) । सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा अचानक से चौसा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण को पहुंच गए। सबसे पहले आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे, वहां काम -काज का मुआयना कर रहे थे। तभी तीन माह से गायब कार्यपालक सहायक कार्यालय में दिख गए। जिन्हें देख एस डीओ गुस्से में आ गए।
उन्होंने सीधे पूछा आप काम करने कैसे पहुंचे? उनको डांट-फटकार लगाते हुए सीधे कार्यलय कक्ष से बाहर जाने को कहा। इस दौरान, अन्य कर्मियों को भी निर्देशित करते हुए काम काज में सुधार लाने को कहा। फिर वे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहा दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि कार्यो की पंजी का अवलोकन किया, लगभग अंचल कार्यालय में लगभग डेढ़ घण्टे समय गुजारे।
Also Read
● जनता दरबार की जन सुनवाई का मुआयना करने मुफस्सिल थाना पहुंचे एसडीएम, नही दिखे संतुष्ट
हालांकि, कार्य मे कोई प्रगति न होने को बताया। वही, इस दौरान काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी फटकार लगाई और काम-काज मे सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को एक हफ्ते का समय दिया है। अगर इसके बावजूद भी अंचल कर्मियों के काम करने के तरीके में सुधार नही होता है तो आगे कड़ी करवाई की जायेगी ताकि काम काज में सुधार हो व आवेदकों को परेशानी न हो।
एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि काफी लोगो से अंचल कार्यालय की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर शनिवार की दोपहर चौसा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां कार्य मे कर्मियो की लापरवाही सामने आई है। जिसके कारण भूमि सम्बन्धी कई कार्य पेंडिंग पाया गया है। जिसमे सुधार के लिए हिदायत के साथ एक हफ्ते का समय दिया गया है। अगर कार्यवाही में कोई सुधार नही होता है, कार्रवाई की जाएगी|
उन्होंने बताया कि चौसा अंचल कार्यालय की शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों को मिल रही थी। किसी की मापी का कई बार तारीख देने के बाद भी जमीन का मापी नही होना, मुवावजा के लिए किसानों व पीड़ितों का कर्यालय का चक्कर लगाना आदि शामिल है। जिसको लेकर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ