जिला पदाधिकारी के द्वारा वितीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक अपूर्ण आवास की समीक्षा की गई।
![]() |
डीएम अमन समीर, फोटो-bnp |
बक्सर। डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में आहूत की गई|
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा वितीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक अपूर्ण आवास की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे वैसे लाभुक को जिनके द्वारा आवास पूर्ण नहीं किया जा रहा है, उनके घर का भौतिक सत्यापन करते हुए इस संबंध में कारण सहित प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु एक कार्यशाला प्रखण्ड स्तर पर आयोजित की जा सके।
गया कि कई लाभुक भूमिहीन है, जिनके कारण उन्हें प्रथम किस्त की राशि नहीं दी जा रही है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन की सूची अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अपर समाहर्ता भूमिहीन के संबंध में अनुश्रवण करेंगे कि अंचल स्तर से इस संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अंचल कार्यालय में संधारित सरकारी जमीन से संबंधित पंजी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
स्वस्थ बिहार अभियान को तेज करने के निर्देश
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड समन्वयक सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उसकी अद्यतन स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड समन्वयक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए यह प्रतिवेदन दें कि किस गाँव/टोला में ओडीएफ का अनुपालन नहीं हो रहा है।
मनरेगा का मॉडल कार्यक्रम तैयार किया जाए
मनरेगा के संबंध में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को अपने प्रखण्ड में एक मॉडल कार्य कराने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखियागण के साथ इस संबंध में बैठक कर मॉडल योजना का चयन करें और योजना को सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में डलवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को मॉडल कार्य का डॉक्यूमेंन्टेंस करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, डी0आर0डी0ए0 निदेशक बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ