चौकीदार परेड में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चौकीदारों को नसीहत देते हुए कहा गांव के असल थानेदार आप ही लोग है|आप को ही सारी गैरकानूनी सूचनाएं देनी है|
![]() |
थाने में परेड, फोटो-pnp |
चौसा, बक्सर। मुफ़्ससिल थाने में आयोजित चौकीदार परेड में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चौकीदारों को नसीहत देते हुए कहा गांव के असल थानेदार आप ही लोग है।
गांव की सारी गैर कानूनी चहलकदमी की आप सभी को जानकारी होती है। गांव में कोई भी शराबी हो या शराब तस्कर या किसी प्रकार आपराधिक गतिविधि का पता चले तो इसकी तत्काल थाने को सूचित करेंगे।
जिससे आपराधी या शराब तस्कर को पकड़ा जा सके। वही उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
चौकीदार: गांवों की गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना देने की चेतावनी, फोटो-bnp |
बता दें कि मुफ़्ससिल थाने पर चौकीदारों की परेड आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा चौकीदारों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शराब व शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि, गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है। इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाय, अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना हासिल करें, छापामारी कर गिरफ्तारी करावें तभी शराब पर अंकुश लग सकती है।
वहीं अपराधी व कई वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी जरूरी है। गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ है। शराब तस्करी व गांव में शराब मिलना दोनो हालात में आप जिम्मेवार है। जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी बढ़े।
गौरतलब हो कि आज भी गांव तक शराब मिल रही है। चोरी-छिपे तस्करी की शराब आ रही है। जहा लोग भी इस्तेमाल कर रहे है। वही इस मामले में भी कई ऐसे वांछित तस्कर भी गांव में घूम रहे है।
इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधी किस्म के लोगों को सूचना भेजी जाय, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके। इस परेड में चौकीदारों के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ