Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज गति डम्फर ने सामने से मारी बाइक को टक्कर , बाइक सवार दम्पति की मौत

रामगढ़ स्टेट हाईवे स्थित राजपुर थाने के रोहिणी भान व डिहरी के बीच एक तेज गति डंपर ने विपरीत साइड में सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया|

तेज गति डम्फर ने सामने से मारी बाइक को टक्कर , बाइक सवार दम्पति की मौत, फोटो-pnp

शाहपुर के दम्पति मोहनियां में किसी रिश्तेदारी में खास मौके पर शरीक होने जा रहे थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

 बक्सर । रामगढ़ स्टेट हाईवे स्थित राजपुर थाने के रोहिणी भान व डिहरी के बीच एक तेज गति डंपर ने विपरीत साइड में सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। 
वहीं, तेज गति डम्पर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जबकि डम्फर का चालक फरार हो गया। इस घटना पर स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजपुर की थाना ने दोनों के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से बाइक व डम्फर को जब्त कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार घटना 3:00 बजे शाम की है। बताया जाता है कि भोजपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले 40 वर्षीय मो.सरदार हुसैन अपनी 35 वर्षीय पत्नी सरवरी बेगम के साथ बाइक पर सवार होकर शाहपुर से मोहनिया जा रहे थे। वह रोहनीभान से आगे पहुंचे थे।

दुर्घटनाग्रस्त डम्फर, फोटो-pnp

 इसी बीच एक तेज रफ्तार डम्फर विपरीत दिशा से आ रही थी। जहा विपरीत दिशा में जा बाइक को रौंद दिया। बाइक पर सवार दोनों पति पत्नी सड़क पर गिर छटपटाने लगे। यह देख स्थानीय लोग जब तक उन लोगों के पास पहुंचते तब तक दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर अनियंत्रित हो सड़क किनारे चाट में जा पलटी और चालक मौके से फरार हो गया। 
दुर्घटना की शिकार बाइक, फोटो: bnp
ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना राजपुर थाने को दी। जहा पुलिस पहुंच शव की पहचान की गई। जहा उनके पास मिले आधार कार्ड से पति-पत्नी की पहचान कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इधर ग्रामीणों ने बताया डम्फर खाली थी। सड़क पर डम्फर के चलने की स्थिति से डम्फर चालक को नशे में होने को बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी युसूफ अंसारी द्वारा बताया गया  शव की पहचान हो गई है। उसके परिजनों को सूचना भेज दिया गया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वही, बाइक और डम्फर को जब्त कर लिया गया हैं।

Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ