Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सिमरी प्रखण्ड में जीविका दीदी के LED बल्ब उत्पादन एवं मरम्मत केंद्र का किया निरीक्षण

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने लेवार गांव में शांति देवी, जीविका दीदी के LED बल्ब उत्पादन एवं मरम्मत केंद्र का निरीक्षण किया | 
 मंत्री ने बैठक की, photo- BNP

रिपोर्ट: मो.मोईन 

बक्सर। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सिमरी प्रखण्ड के ढकैच पंचायत के लेवार गांव में शांति देवी, जीविका दीदी के LED बल्ब उत्पादन एवं मरम्मत केंद्र का निरीक्षण किया ।

इस दौरान  मंत्री ने उत्पादन में लगे दीदियों से बात कर इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने उत्पादन तकनीक, उत्पादन में लगे मशीन, कच्चे माल की खरीदारी, तैयार माल की बिक्री के बारे में  विस्तृत जानकारी ली । बाल्व निर्माण में लगी शांति देवी ने बताया के इस रोजगार से 12 दीदी जुड़ी हैं । जिससे उन्हें हर माह लगभग 4-5 हज़ार रुपए की आमदनी होती है । यह कार्य वह वर्ष 2015 से जीविका से जुड़कर कर ऋण लेकर कर रही हैं । 

मंत्री ने ग्रामीण विकास पर की चर्चा Photo- BNP
 
उन्होंने कहा कि दीदियां काफी अच्छा कार्य कर रही हैं, इन्हें और आगे बढ़ने के लिए बड़े मशीनों की आवश्यकता है । जिसे बैंक से ऋण के माध्यम से पूरा करने को कहा गया ।  जिला प्रशासन को बल्ब को बाजार उपलब्ध कराने एवं वितरण कराने का भी निर्देश दिया । तत्पश्चात जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने ब्रह्मपुर पहुंचे । ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित जीविका दीदियों द्वारा संचालित उत्सव जीविका महिला सिलाई उत्पादक समूह के कार्यों की जानकारी ली । 

समूह की अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि समूह में कुल 32 जीविका दीदियां सिलाई कटाई का कार्य करती हैं । इनके द्वारा मांग के अनुरूप लहंगा, पेटीकोट, ब्लाउज, खोल आदि का निर्माण एवम आपूर्ति की जा रही है। इस कार्य से उन्हें स्वरोजगार भी मिला है और मुनाफा भी हो रहा है । दीदियों ने यह भी बताया कि स्कूल ड्रेस का निर्माण भी इसी समूह द्वारा किया जाना है । 

 तत्पश्चात मंत्री ने उन्नति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय में जाकर जीविका दीदियो से मिले और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली । इस बाबत संघ की अध्यक्ष शाहाना खातून ने माननीय मंत्री जी को बताया कि संघ से छह हजार जीविका दीदियां जुड़ी हैं और उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर विभिन्न प्रकार के जीविकोपार्जन योजनाओं से जोड़ा गया है । अंत में मंत्री ने यहां रीना देवी, जीविका दीदी द्वारा चलाए जा रहे टी जंक्शन चाय दुकान को देखा और प्रखंड विकास पदाधिकारी को चाय दुकान को कैंटीन मोड में चलाने के लिए निर्देश दिया ।

और भी हैं खबरें ..

Also Read


● सीओ ने शिखा को हल्दी लगाई, वर- वधु को आशीर्वाद भी देंगे, खूब सराहे जा रहे अनुरुद्ध सिंह

 Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ