स्वर्गीय मिथिलेश कुमार सिंह पूर्व महामंत्री फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बिहार की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
![]() |
कोटि-कोटि नमन, श्रद्धांजलि, फोटो-BNP |
कार्यक्रम में एसोसिएशन के महामंत्री हृदयानंद मिश्र उपस्थित रहे इस मौके पर जिला अध्यक्ष ड. मनोज कुमार यादव ने कहा कि मिथिलेश कुमार सिंह जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हित में हमेशा लड़ाई लड़ते रहे और समय-समय पर प्रशासन के साथ मिलकर हक को दिलाने का काम करते रहे। महान स्वर्गीय मिथिलेश कुमार सिंह जैसे व्यक्ति को हम लोग कोटि-कोटि नमन और सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं।
उन्होंने बताया कि स्व. सिंह बिहार के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी एक सूत्र में बांधकर संगठन के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते रहे। महामंत्री ह्रदयनंद मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय सिंह अपने संगठन के लोगों के प्रति सचेत और जागरूक रहने का काम करते थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव नारायण यादव, जिला पार्षद केदार यादव संगठन मंत्री सुभाष राम अध्यक्ष, देव पूजन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चौहान, सुनील कुमार सिंह, दिलीप रजक, गुलाब रजक, राजदेव राम, कपिल मुनि ठाकुर, ललन सिंह, व्यास मुनि सिंह, चंद्रदेव, हरेंद्र पासवान, बैजनाथ यादव, मिथुन वर्मा, हरिंदर प्रसाद उपस्थित रहे।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ