सरकार के निर्देश के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को प्रखण्ड के सभी 19 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
देवढिया पंचायत में मुखिया कुमारी पूजा की अध्यक्षता में बैठक |
राजपुर के सभी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर निर्णय
बक्सर । सरकार के निर्देश के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को राजपुर प्रखण्ड के सभी 19 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया |
इस दौरान सभी पंचायतों में सरकार के तरफ से चलने वाली सात निश्चय 2, पन्द्रहवां वित्त योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर गांव में सीसीटीवी कैमरा, पक्की गली नाली योजना, तालाबों का जीर्णोद्धार सहित अन्य योजनाओं के चयन को लेकर संबंधित ग्रामीणों से सूची प्राप्त की गयी। पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए ग्रामीणों से राय भी लिया गया।
ग्राम सभा के आयोजन मुखिया की अध्यक्षता में योजना चयन के लिए सूची प्राप्त की गयी। देवढिया पंचायत में मुखिया कुमारी पूजा की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मौजूद ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए कुछ योजनाओं की सूची जमा किया।
Also Read
वही, मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत का हरसंभव विकास किया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार के तरफ से जो भी नई योजनाएं लागू की जाएगी, उसको धरातल पर लाया जाएगा। इस बार 15वें वित्त योजना से पंचायत में शव दाह गृह भी बनाया जाएगा। इसके लिए आप सभी स्थल का चयन करें।
इस मौके पर पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि शंभू नाथ मिश्र, विकास मित्र ममता कुमारी, जीविका दीदी सीमा देवी के अलावा सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा अकबरपुर में मुखिया चिंता देवी, नागपुर में मुखिया शैलेन्द्र सिंह के अलावा मंगराव, बारुपुर सहित अन्य पंचायतों में भी ग्रामसभा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ