मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शिक्षक सरोज सिंह की हत्या का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया गया। आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही उनके पास से चार पिस्तौल, आठ गोलियां तथा कांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई हैं।
शिक्षक सरोज सिंह की हत्या का पुलिस द्वारा उद्भेदन |
जेल से ही रची गई शिक्षक हत्या की साजिश, सुपारी किलर से करायी थी हत्या
पक्ष में गवाही देने के लिए बनाया जा रहा था दबाव, इनकार करने पर उतार दिए गए मौत के घाट
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शिक्षक सरोज सिंह की हत्या का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया गया। इस हत्याकांड में शामिल पूर्व बसपा नेता स्व खूंटी यादव के पुत्र समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही उनके पास से चार पिस्तौल, आठ गोलियां तथा कांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि जेल में बंद खूंटी यादव के पुत्र के निर्देश पर यह साजिश रची गई थी जिसमें खूंटी यादव के दूसरे पुत्र के द्वारा सुपारी किलर के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया।
Also Read
● पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया मुफस्सिल थाने का औचक निरीक्षण, दीं अपराध नियंत्रण के टिप्स
● पुलिस ने अभियान के तहत बरामद किए चोरी गए चालीस मोबाइल फोन, कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल को किया धारकों के हवाले
●दूसरी बार युवक ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर एसपी गम्भीर, कहा, नहीं बख्शा जाएगा आरोपी
प्रेस वार्ता करते हुए एस पी नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कांड के जांच के क्रम में ही इटाढ़ी थानाध्यक्ष के द्वारा गोपीनाथपुर के ददन यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार ददन यादव से पूछताछ में उसने बताया कि अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या के मामले में गवाही चल रही थी।
जेल में बंद खूंटी यादव का पुत्र यशवंत यादव उर्फ बड़क यादव ने अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव स्वर्गीय चितरंजन सिंह के परिजनों पर बनाया था लेकिन, वह मान नहीं रहे थे। ऐसे में यशवंत के निर्देश पर आईटीआई फील्ड के समीप के रहने वाले नीरज यादव तथा पांडेय पट्टी निवासी नीरज कुमार सिंह को हत्या की सुपारी दी गई। जिसके बाद दोनों के द्वारा मिलकर अधिवक्ता चितरंजन सिंह के भाई शिक्षक सरोज कुमार सिंह की हत्या कर दी।
ददन यादव ने बताया कि जेल में बंद स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र यशवंत के कहने पर उसने खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव और राजू यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। ददन यादव की निशानदेही पर सुपारी किलर नीरज यादव और नीरज कुमार सिंह को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस कांड में प्रयुक्त लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया। इतना ही नहीं सुपारी किलर ने घटना के दिन जो कपड़े पहने हुए थे उन्हें भी बरामद कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान संग्राम यादव, राजू यादव और रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इन्होंने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि हत्या में उनकी संलिप्तता है। संग्राम यादव ने बताया कि उसका हथियार उसके दोस्त लालगंज निवासी नीतीश कुमार एवं सूरज कुमार के पास है। इस जानकारी के आधार पर राजेश कुमार तथा सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक देसी पिस्तौल तथा एक गोली बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल नीरज यादव आईटीआई फील्ड के समीप के निवासी भज्जू सिंह का पुत्र है। नीरज कुमार सिंह पांडेय पट्टी निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र है। संग्राम यादव लालगंज निवासी स्वर्गीय खूंटी यादव का पुत्र है।
राजू यादव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भरौली निवासी जवाहर लाल यादव के पुत्र हैं। नीतीश कुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी काशीनाथ यादव का पुत्र है जबकि, सूरज कुमार लालगंज निवासी गोवर्धन सिंह का पुत्र है। इस मामले में पकड़ा गया रोशन कुमार सदर प्रखंड के जगदीशपुर निवासी सोनू सिंह का पुत्र है जबकि, ददन यादव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर निवासी बटेश्वर सिंह का पुत्र है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कइयों के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व से भी मामले दर्ज है।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ